हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के जरिए पहुंची रिश्तेदार की अश्लील फोटो...पूछताछ करने पर पांव तले खिसक गई जमीन - डीएसपी हितेश लखनपाल

हमीरपुर में 16 साल की लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब लड़की के ही किसी रिश्तेदार के पास उसका अश्लील फोटो पहुंच गया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. पूछताछ करने पर पीड़िता ने सारी आपबीती परिजनों को सुनाई. .

concept image

By

Published : Sep 14, 2019, 6:17 PM IST

हमीरपुर: जिला के बमसन के गांव में 55 साल के व्यक्ति पर पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग से रेप करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से पीड़िता का शारीरिक शोषण कर रहा था. सोशल मीडिया पर पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो भी वायरल हो गए थे.

घटना का पता चलते ही परिजनों ने टौणी देवी पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया. इसके बाद मामला महिला थाना हमीरपुर में छानबीन के लिए पहुंचा. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि लंबे समय से आरोपी उसका शोषण कर रहा था.

हमीरपुर पुलिस थाना

इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब लड़की के ही किसी रिश्तेदार के पास उसका अश्लील फोटो पहुंच गया. इसके बाद पीड़िता के परिजनों को मामले की सूचना दी गई. पूछताछ करने पर पीड़िता ने सारी आपबीती परिजनों को सुनाई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

इस बारे में डीएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि महिला थाने में शनिवार को 4 पोक्सो एक्ट, आईपीसी की धारा 376 और 506 तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 16 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी जिसकी उम्र 55 है उसके साथ बलात्कार किया गया है. आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मामले में जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details