हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जमा दो के फर्जी सर्टिफिकेट पर सालों से नौकरी कर रहे थे वेटनरी फार्मासिस्ट, धोखाधड़ी का केस दर्ज - दो वेटरनेरी फार्मासिस्टों के खिलाफ केस दर्ज

नादौन और बड़सर थाना में जमा दो कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्रों से पशुपालन विभाग में नौकरी हासिल करने वाले दो फार्मासिस्टों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. दोनों ने बतौर चपरासी पशुपालन विभाग में नौकरी हासिल की थी और बाद में दोनों फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नत हो गए. मामले का खुलासा आईटीआई से हुआ है.

veterinary pharmacist in Hamirpur
फोटो.

By

Published : Aug 25, 2022, 9:55 PM IST

हमीरपुर:जिला में नादौन और बड़सर थाना में जमा दो कक्षा के फर्जी प्रमाण पत्रों से पशुपालन विभाग में नौकरी हासिल करने वाले दो फार्मासिस्टों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. दोनों आरोपी विभागीय जांच के दौरान ही मेडिकल लीव पर चले गए हैं. पशुपालन विभाग निदेशालय शिमला की तरफ से की गई विभागीय जांच के बाद संबंधित थानों में दोनों फार्मासिस्टों के खिलाफ केस दर्ज किए गए है.

दोनों ने बतौर चपरासी पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में नौकरी हासिल की थी और बाद में दोनों फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नत हो गए. मामले का खुलासा आईटीआई से हुआ है. आरटीआई से शिकायत मिलने के बाद विभाग ने अपने स्तर पर मामले की जांच की थी. निदेशालय की तरफ से जांच के पशुपालन विभाग हमीरपुर उपनिदेशक को संबंधित थानों में केस दर्ज करवाने के आदेश दिए गए थे, जिसके बाद नादौन और बड़सर थाना में दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 तहत केस दर्ज किया गया है.

जांच में यह पाया गया है कि दोनों शुरू में चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती हुए थे. बाद में इन्होंने बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए और विभाग में ट्रेनिंग के बाद वेटरनेरी फार्मासिस्ट के पद पर पदोन्नत हो गए. विभागीय जांच में दोनों वेटरनेरी फार्मासिस्टों के बारहवीं कक्षा के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं. वेटरनेरी फार्मासिस्ट राजन जोकि पशु औषधालय बल्ह बिलाह बड़सर में सेवारत हैं और दूसरे फार्मासिस्ट विनोद कुमार पशु औषधालय सेरा उपमंडल नादौन में सेवाएं दे रहे हैं.

बताया जा रहा है कि केस दर्ज होने से (Case registered against two veterinary pharmacists) पहले ही दोनों मेडिकल लीव पर चले गए हैं. इस केस में फार्मासिस्ट कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा. यदि अदालत में आरोप साबित होते हैं तो दोनों को कारावास के साथ ही वेतन भत्तों के रूप में अब तक हासिल सारी रकम की रिकवरी भी संभव हैं. जब इस बारे में पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर पर इस मामले की जांच की गई थी.

जांच के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाने के निर्देश उन्हें प्राप्त हुए थे. दोनों के खिलाफ नादौन और बड़सर थाना में केस दर्ज करवाया गया है. इस मामले में अब आगामी कार्रवाई पुलिस ही करेगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस ने पशुपालन विभाग के दो वेटरनेरी फार्मासिस्टों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही हैं.

ये भी पढे़ं-जजों के खिलाफ जज पहुंचे हाईकोर्ट, अदालत ने रजिस्ट्रार जनरल और 11 न्यायाधीशों को जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details