भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में होम क्वारंटाइन के नियमों की लगातार अवहेलना हो रही है, जिसके तहत होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
क्षेत्र में होम क्वारंटाइन के नियमों को तोड़ने वालों की संख्या लगभग एक दर्जन हो चुकी है. एसडीएम भोरंज की तरफ से होम क्वारंटाइन के नियमों को लेकर बाहर से आने वालों को समाचार पत्र के माध्यम से हिदायत भी दी जा रही है, लेकिन फिर भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं.
बता दें कि दार्शनिक गांव का व्यक्ति अपने घर आया था, लेकिन उसने आने की सूचना न संबंधित पंचायत को दी और न ही प्रशासन को दी. जिससे उक्त व्यक्ति के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है.