हमीरपुर: जिला हमीरपुर के कांगू-नादौन मार्ग पर बदेड़ा के पास रविवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग में पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
चलती कार बनी आग का 'गोला', मालिक सड़क पर हुआ बेहोश - 'चलती कार में लगी आग
हमीरपुर के कांगू-नादौन मार्ग पर बदेड़ा के पास रविवार देर रात चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग में पूरी तरह से जलकर राख हो गई.
गाड़ी के मालिक जगजीत शर्मा ने बताया कि गाड़ी उनके मामा डॉ. सुरिंद्र शर्मा चला रहे थे. पनसाई से नादौन की ओर जाते समय बदेड़ा के पास गाड़ी के बोनट से अचानक चिंगारियां निकलने लगी. इस दौरान वह गाड़ी से बाहर निकल गए. बाहर निकलते ही गाड़ी में तेजी से आग फैल गई.
आग की लपटें देखकर चालक सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने आग को देखकर चालक को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया, लेकिन कुछ क्षणों में गाड़ी पूरी तरह राख हो गई.