हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लदरौर में रविवार शाम एक कार की स्कूटी से टक्कर हो गई. सड़क हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी सवार भी घायल हो गया. घायल को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी गांव दरौंडला लदरौर से पट्टा की तरफ स्कूटी से जा रहा था. इस दौरान एक गाड़ी पट्टा से लदरौर की तरफ जा रही थी. गाड़ी ने गलत साइड से स्कूटी को टक्कर मारी जिससे गाड़ी के एयर बैग तक खुल गए.