हमीरपुरः वन टाइम रिलैक्सेशन की मांग को लेकर धरने पर बैठे जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के अभ्यर्थियों ने सीएम जयराम ठाकुर से मिले आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के बाहर बीते 17 दिनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे थे.
अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर ने इन्हें ओटीआर देने की मंशा विधानसभा सत्र के दौरान जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इन्हें जल्द नौकरी देगी. प्रदेश सरकार से मिली राहत के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा का भी आभार जताया.
अभ्यर्थियों का कहना है कि ओटीआर मिलने के बाद इन्हें करीब 500 से अधिक पदों पर नौकरी मिल जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान अभ्यर्थियों ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के कारण ही इन्होंने धरना स्थगित किया है.
अभ्यर्थी अमन गौतम का कहना है कि मुख्यमंत्री ने वन टाइम रिलैक्सेशन देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा के पटल पर इस मामले को उठाया था. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने उन्हें ओटीआर देने का फैसला लिया है.
बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के तहत हायर एजुकेशन व प्राइवेट कंप्यूटर डिप्लोमा धारकों को नौकरी से वंचित किया गया है. करीब 5 साल पहले प्रदेश सरकार ने 1156 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकाली थी.
लिखित परीक्षा सहित अन्य चरण पूरा करने के बाद भर्ती एवं पदोन्नति नियम का हवाला देकर हायर एजुकेशन प्राइवेट कंप्यूटर डिप्लोमा धारकों को नौकरी से वंचित कर दिया गया. इस कारण करीब 2400 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए. यह अभ्यर्थी प्रदेश सरकार से ओटीआर की मांग कर रहे थे.
इसे लेकर वन टाइम रिलैक्सेशन के लिए ही पिछले 17 दिन से यह युवा कर्मचारी चयन आयोग के बाहर धरने पर बैठे हुए थे.
ये भी पढ़ें- देश भर में सबसे हरा-भरा होगा हिमाचल का एम्स अस्पताल, इस महीने से शुरू होगी OPD