हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में चुनावी प्रचार जोर-शोर से जारी, वोटरों को लुभाने में डटे प्रत्याशी

हमीरपुर में पंचायती राज चुनावों के लिए प्रचार जारी है. हमीरपुर में मंगलवार को खराब मौसम के बावजूद भी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी साबित करने के लिए जुटे हुए हैं.

Election campaign in Hamirpur
Election campaign in Hamirpur

By

Published : Jan 5, 2021, 5:59 PM IST

हमीरपुरःचुनाव चिन्ह मिलने के बाद निकाय चुनाव के प्रत्याशियों नेउन्होंने अपना चुनावी प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. हालांकि इस प्रचार के दौरान मौसम उनका साथ नहीं दे रहा है, लेकिन फिर भी प्रत्याशियों का हौसला बरकरार है. बता दें कि प्रदेश भर में इस समय चुनावी प्रचार अपने चरम पर है.

खराब मौसम के बावजूद भी डटे प्रत्याशी

जिला हमीरपुर में भी मंगलवार को खराब मौसम के बावजूद भी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी प्रत्याशी अपनी दावेदारी साबित करने में जुटे हुए हैं. पार्षद प्रत्याशी देवी दास ने कहा कि वह अपना डोर टू डोर प्रचार कर रहे है और इस प्रचार के दौरान उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिलने का दावा किया. उन्होंने कहा कि वार्ड न. 11 उनके परिवार की तरह है और वह अपने वार्ड में परिवार की तरह रहेंगे.

वीडियो.

जनता के मदद के लिए तत्पर रहने का दावा

वहीं, पार्षद प्रत्याशी कमलेश परमार का कहना है की पहले महीने से ही अपने मानदेय को जरुरतमंदों में बांटना शुरू कर देंगे और आने वाले पांच सालों तक अपने मानदेय से जनता की सेवा करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वह गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहेंगे. वह खुद लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.

बता दें कि वार्ड को आदर्श बनाने का दावा तो हर वार्ड में प्रत्याशी कर रहे है, लेकिन लंबे समय से चली आ रही इन समस्याओं का समाधान करना किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा. ऐसे में अब चुनावी मौसम में दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद के गठन के बाद इन दावों को जमीन पर उतारना भी अपने आप में एक बड़ी चुनौती रहेगा.

ये भी पढ़ें-ब्रिटिशकाल में बनी स्टेट लाइब्रेरी का होगा कायाकल्प, MC ने तैयार किया 24 लाख का बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details