हमीरपुर: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए आवेदन नहीं हो पा रहे हैं. शिक्षा बोर्ड ने सर्वर में खराबी का हवाला देते हुए टेट के लिए आवेदन की तिथि को 10 जुलाई तक बढ़ाया है. पूर्व में बोर्ड ने 6 जुलाई तक ही टेट के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन की तिथि बढ़ाने के बावजूद शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट आए दिन बंद हो रही है. जिस कारण टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं.
बोर्ड की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं,अभ्यर्थियों सुरेश शर्मा, विनोद पठानिया, अमित शर्मा, राहुल, विनीत, सुप्रिया, ज्योति और श्रेया ने बताया कि वह मंगलवार से बोर्ड की वेबसाइट पर टेट के लिए आवेदन करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बुधवार को भी वेबसाइट न चलने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है.