हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में सरकार और संगठन में तालमेल की कोई कमी नहीं: राजिंद्र गर्ग - हमीरपुर जिला भाजपा की बैठक में राजिंद्र गर्ग

हमीरपुर के प्रभारी मंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajinder Garg) जिला भाजपा की बैठक में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान जब कैबिने मंत्री से हमीरपुर में वर्तमान जयराम सरकार और भाजपा संगठन के तालमेल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिले में सरकार और भाजपा संगठन में तालमेल की कोई कमी नहीं है.

Rajindra Garg reached Hamirpur district BJP meeting
हमीरपुर जिला भाजपा की बैठक में राजिंद्र गर्ग

By

Published : Sep 30, 2021, 6:32 PM IST

हमीरपुर:खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं हमीरपुर के प्रभारी राजिंद्र गर्ग (Food Supplies Minister Rajinder Garg) ने गुरुवार को सर्किट हाउस हमीरपुर में जिला भाजपा के साथ बैठक की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिले में सरकार और भाजपा संगठन में तालमेल की कोई कमी नहीं है. हमीरपुर जिला राजनीतिक दृष्टि से भाजपा का सशक्त जिला है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में प्रदेश की वर्तमान जयराम सरकार और भाजपा संगठन के तालमेल को लेकर मीडिया की ओर से सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही.

ऐसे में जब गुरुवार को खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं हमीरपुर के प्रभारी राजिंद्र गर्व से तालमेल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने तालमेल की कमी की बातों को सिरे से खारिज कर दिया. इस बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री भी मौजूद रहे. बैठक में सरकार और संगठन के विभिन्न कार्य और गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. राजिंद्र गर्ग ने कहा कि बैठक में जो मुद्दे चर्चा में आए उससे यह नहीं लगता है कि सरकार और संगठन में तालमेल की हमीरपुर जिला में कोई कमी है.

वीडियो.
प्रदेश में उपचुनाव घोषणा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से चुनावों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था और पार्टी पूरी तरह से चुनावों को लेकर तैयार है. पार्टी की तैयारियों में कोई कमी नहीं है. संगठन और सरकार दोनों पूरी तरह से चुनावों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी की जाएगी.

प्रदेश पर लगातार बढ़ रहे कर्ज के बोझ के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह परंपरा कांग्रेस की तरफ से शुरू की गई है और कांग्रेस ने ही इस परंपरा को आगे भी बढ़ाया है. मंत्री ने कहा कि कर्ज का बोझ बढ़ाने का सवाल आखिर कांग्रेस किस मुंह से पूछ रही है. कांग्रेस की तरफ से यह सवाल पूछा यह तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश की जनता के लिए शानदार काम किया है जबकि कांग्रेस के लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है. सत्ता के लोग में तथ्यों को भूलकर कांग्रेस के नेता ऊल जलूल बयानबाजी में डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:गृह क्षेत्र सराज के दौरे पर सीएम जयराम, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें:IIT मंडी का नया शोध: सौर ऊर्जा से स्वच्छ हाइड्रोजन और अमोनिया का उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details