हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आयकर रिटर्न फाइल करने की तिथि बढ़ी, व्यापारी वर्ग को राहत - हमीरपुर न्यूज

केंद्र सरकार ने आयकर, जीएसटी और टीडीएस की रिटर्न भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ाए जाने से व्यापारी वर्ग को भारी राहत मिली है. सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश ब्रांच ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सीए राजीव शर्मा ने स्वागत किया है.

income tax return filing date extended
आयकर भरने की तिथि बढ़ी

By

Published : Apr 2, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 8:27 PM IST

हमीरपुर: केंद्र सरकार ने आयकर, जीएसटी और टीडीएस की रिटर्न भरने की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है. केंद्र सरकार के फैसले से व्यापारी वर्ग को राहत मिली है. गौरतलब है कि 31 मार्च को कर निर्धारण वर्ष 2019-20 समाप्त हो गया लेकिन कोरोना महामारी के चलते व्यापारी वर्ग और अन्य लोग अपनी जीएसटी और आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए. इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों सहित अन्य कार्यालय भी टीडीएसी की विवरणी नहीं भर पाए हैं

ऐसे में संबंधित लोगों को भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि बढ़ा दी है. आयकर विवरणी की तिथि बढ़ाए जाने का हिमाचल प्रदेश ब्रांच ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सीए राजीव शर्मा ने स्वागत किया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का धन्यावाद व्यक्त करते हुए कहा कि कर निर्धारण वर्ष 19-20 की आयकर रिटर्न, जीएसटी और टीडीएस की रिर्टन जो 31 मार्च 2020 तक भरी जानी थी उसकी तिथी 30 जून 2020 कर दी गई है. अब जो लोग कोरोना महामारी के चलते रिटर्न नहीं भर पाए थे वे अब बिना किसी पेनल्टी के आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. हमीरपुर के प्रमुख उद्यमी राजेश आनंद ने केंद्र सरकार केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें:प्रवासियों को छुपाकर ले जा रहा था जीप चालक, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Last Updated : Apr 2, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details