हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़...कारोबारियों पर नहीं हुई 'धनवर्षा' - ईटीवी भारत

धनतेरस के मौके पर हमीरपुर के बाजारों खरीददारों की भीड़ उमड़ी, लेकिन इस बार लोगों ने दिल खोलकर खरीददारी नहीं की. स्वर्णकार सोनिया का कहना है कि अच्छी सेल देखने को मिल तो रही है लेकिन कोरोना संकट की वजह से अधिक खरीदारी ग्राहक नहीं कर रहे हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 13, 2020, 3:34 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में धनतेरस के मौके पर बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिली. हालांकि लोगों ने दिल खोलकर खरीदारी तो नहीं की लेकिन परंपरा के अनुसार त्योहारों को मनाने के लिए कुछ हद तक खरीदारी जरूर की है. ईटीवी भारत ने त्योहारों के इस सीजन में हमीरपुर बाजार में खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों तथा दुकानदारों से बातचीत की और बाजार के हालातों का जायजा भी लिया.

खरीददारी करने पहुंची महिला प्रेमलता का कहना है कि धनतेरस पर आभूषणों की खरीद का विशेष महत्व रहता है, इसलिए वह हर बार की तरह इस बार भी आभूषण खरीद रही हैं. डॉ. सुमन लता का कहना है कि कोरोना संकट की वजह से खरीदारी पर असर पड़ा है. इस बार तो खरीदारी महज परंपरा को पूरा करने के लिए की जा रही है ताकि त्योहारों को परंपरा के अनुसार मनाया जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, कपिल बस्सी का कहना है कि वह धनतेरस के मौके पर आभूषण खरीदने आए हैं. त्योहार को परंपरा के अनुसार ही मनाया जाता है हालांकि कोरोना की वजह से आर्थिक संतुलन बिगड़ गया है लेकिन फिर भी त्योहारों को परंपरा के अनुसार मनाना जरूरी है.

स्वर्णकार सोनिया का कहना है कि अच्छी सेल देखने को मिल तो रही है लेकिन कोरोना संकट की वजह से अधिक खरीदारी ग्राहक नहीं कर रहे हैं. शगुन के तौर पर ही ज्यादातर खरीदारी हो रही है. दुकानदार आशीष नंदा का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बिक्री कम देखने को मिल रही है, लेकिन उनकी उम्मीद से अधिक ग्राहक दुकानों में पहुंच रहे हैं. कोरोना के चलते उन्हें डर था कि सेल में अधिक गिरावट आएगी लेकिन ऐसा नहीं है. कुछ हद तक लोग खरीदारी करने के लिए घरों से निकले हैं.

बाजार में बर्तन खरीदने पहुंची महिला सुमन का कहना है कि धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. वह हर बार बर्तन खरीदते हैं. बता दें कि कोरोना संकट काल में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इसका असर लोगों की जेब पर भी पड़ा है. लोग खर्च करने में संकोच कर रहे हैं. हालांकि त्योहारों में जो खरीदारी जरूरी है उसको लोग पूरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details