हमीरपुर:हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू की दिल्ली जाने वाली बसें अब चंडीगढ़ तक ही जाएगी. किसान आंदोलन के कारण बढ़ते तनाव के बीच बसों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इससे एक बार फिर निगम ने रूट में फेरबदल किया है.
किसान आंदोलन का असर
यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए मनाली-दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों को चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा. दिल्ली तक मनाली से सीधे बसों के न जाने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि निगम ने हाल ही में वाया ईस्टर्न एक्सप्रेस वे होकर दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू की थी, लेकिन बढ़ते तनाव के कारण दोबारा दिल्ली के लिए बसों को जाने की अनुमति प्रदान नहीं की जा रही है.
चंडीगढ़ तक भेजी जाएंगी एचआरटीसी की बसें
ऐसे में निगम ने चंडीगढ़ तक ही दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों को संचालित करने का फैसला लिया है. घाटी में ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटक कुल्लू-मनाली का रूख कर रहे हैं. इससे यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. निगम भी दिल्ली के लिए सामान्य बसों के साथ डिलक्स और वोल्वो बसों को संचालित कर रहा है, लेकिन किसान आंदोलन के कारण दोबारा दिल्ली के लिए बसों का संचालन निगम को मजबूरन बंद करना पड़ा है.
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग बोले
हालांकि निगम ने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार दिल्ली रूट पर चंडीगढ़ तक बस सेवा जारी रखी है. उधर, इस संबंध में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग ने कहा कि 28 जनवरी तक दिल्ली रूट पर जाने वाली सभी बसों को चंडीगढ़ तक चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम की सामान्य बस को सुबह चार और शाम साढ़े नौ, डिलक्स बस शाम पांच और शाम साढ़े छह बजे मनाली से चंडीगढ़ तक भेजी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुरः पूर्ण राज्यत्व दिवस पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाया गया स्पेशल स्टॉल