हमीरपुर:हमीरपुर तहसील में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सील कार्यालय परिसर को शुक्रवार को सैनिटाइज करने के बाद खोल दिया गया है. वहीं, पीड़ित पुलिस कर्मचारी को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
तहसीलदार अशोक पठानिया ने बताया कि पुलिस कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद ऑफिस को सैनिटाइज करवाकर खोल दिया गया है और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी ली जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति की संपर्क हिस्ट्री पता चल सके और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए अस्पताल भेजे जा सके.