हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गर्ल्स स्कूल हमीरपुर में 2 साल बाद भी नहीं बन पाया भवन, PWD रो रहा बजट का रोना - हमीरपुर स्कूल विलडिंग

सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स हमीरपुर में भवन के निर्माण का कार्य दो साल बीतने पर भी पूरा नहीं हो पाया है. बता दें कि वीरभद्र सरकार में साल 2017 में इस साइंस लैब का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार के आधा कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है.

senior secondary school girls hamirpur
senior secondary school girls hamirpur

By

Published : Nov 6, 2020, 6:13 PM IST

हमीरपुरःसीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स हमीरपुर में दो साल बाद भी भवन का कार्य पूरा नहीं हो सका है. यहां पर बजट की कमी से लोक निर्माण विभाग ने कार्य को रोक दिया है. विभाग का तर्क है कि शिक्षा विभाग की तरफ से बजट या स्वीकृत राशि मिलने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा.

वहीं, स्कूल प्रबंधन का दावा है कि ₹6,00,000 की अतिरिक्त राशि काम बंद होने के बाद एक बार फिर से लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है.

वीडियो.

वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य विजय गौतम का कहना है कि स्कूल जॉइन करने के बाद उन्होंने इस मसले को स्थानीय विधायक का नरेंद्र ठाकुर के समक्ष उठाया था और इसके बाद ₹6,00,000 की राशि इस कार्य को पूरा करने के लिए स्वीकृत की गई थी. लोक निर्माण विभाग इस कार्य को कर रहा है. हालांकि इस भवन के पूरे निर्माण के लिए अभी और राशि की दरकार है.

आपको बता दें कि वीरभद्र सरकार में साल 2017 में इस साइंस लैब का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार के आधा कार्यकाल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया जा सका है. इससे स्कूल की छात्राओं को साइंस लैब का लाभ नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली दौरे का मंत्रिमंडल में फेरबदल से कोई लेना देना नहीं : CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details