हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य जल्द  होगा शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी - विपिन ठाकुर

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन  निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने दी.

Vipin parmar

By

Published : Jul 27, 2019, 10:54 PM IST

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के भवन निर्माण कार्य सीपीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही शुरू किया जाएगा. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर दिया है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और केंद्र से भी अतिरिक्त धनराशि के लिए आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोगियों को उपचार देने के लिए चिकित्सकों को कड़े निर्देश के साथ-साथ विशेष परिस्थितियों में ही इन्हें उच्च संस्थानों में रेफर करने को कहा गया है.

वीडियो

स्वास्थ मंत्री ने बताया कि जिस अस्पताल से मरीजों को रेफर किया जा रहा है, उसकी जवाबदेही तय की जाएगी और ये कार्य ऑन रिकॉर्ड होगा. उन्होंने बताया कि अगर संस्थान में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की सुविधा है, लेकिन फिर भी इलाज सिविल हॉस्पिटल पीएचसी में किया जा रहा है. ऐसे में इस व्यवस्था का विकेंद्रीकरण करने के लिए सरकार गंभीर है. साथ ही अस्पताल भी स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें ऐसे मामलों के ऑडिट का भी प्रावधान किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री परमार ने बताया कि प्रदेश में पुरानी एंबुलेंस को बदलने की प्रक्रिया जारी है और 56 नई गाड़ियां शामिल कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश में ऐसी कुल 198 नई एंबुलेंस कार्य करना आरंभ कर देंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details