हमीरपुर:जिला हमीरपुर में बीएसएनएल (bsnl network in hamirpur) अब हर पंचायत को इंटरनेट की हाई स्पीड सुविधा (bsnl will provide high speed internet facility ) से जोड़ने के लिए कार्य करेगा. बीएसएनएल हमीरपुर इसके लिए बीबीएनएल भारत नेट (bbnl bharat net) के द्वारा बिछाए गए 438 किलोमीटर के ऑप्टिकल फाइबर के जरिए कार्य करेगा. जिला के चार ब्लॉक के अंतर्गत यह कार्य किया जाएगा. बीबीएनएल भारत नेट के नेटवर्क को अब बीएसएनएल मेंटेन करेगा. इसके साथ ही पीडीओ मॉडल के जरिए पब्लिक डाटा ऑफिस के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा.
बीएसएनल हमीरपुर के महाप्रबंधक (general manager of bsnl hamirpur) अजीत कुमार ने बताया कि बीएसएनएल व्यवसाय क्षेत्र हमीरपुर में अब पब्लिक डाटा ऑफिस सेवा (public data office in hamirpur) भी प्रदान की जा रही है. पीडीओ सेवा के अंतर्गत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान की जाती है. अगले साल तक व्यावसायिक क्षेत्र के 3 जिलों में शत-प्रतिशत हाई स्पीड इंटरनेट सेवा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.