सुजानपुरःशहर में बीपीएल सर्वे नए सिरे से करवाया जाएगा. इसके साथ-साथ नगर परिषद के अंतर्गत बनाई गई दुकानों रेहड़ियों एवं अन्य संसाधनों को किसके नाम पर किराए पर चढ़ाया गया है, वर्तमान में उन दुकानों व संसाधनों पर कौन बैठ रहे हैं, इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. ये फैसला नगर परिषद सुजानपुर की पहली बैठक में लिया गया.
इसके अलावा चुनावों से पहले सुजानपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में कौन से विकास कार्य जारी किए गए हैं, संबंधित ठेकेदार सात दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू करें. ऐसा न होने पर ठेकेदार को दिया गया काम कैंसिल किया जाएगा.
जनहित मुद्दों पर चर्चा
नगर परिषद कार्यालय में आयोजित नवनिर्वाचित पार्षदों की प्रथम बैठक नगर परिषद अध्यक्षा बीना धीमान की अगुवाई में संपन्न हुई, बैठक में विशेष रूप से नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विकास कार्यों के साथ-साथ जनहित मुद्दे पर चर्चा की गई. वहीं, सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव डाला गया कि शहर के सभी वार्डों में पार्षद शुरुआत में पांच-पांच लाख रुपये से विकास कार्य करवा सकते हैं.