हमीरपुरः बीपीएल सूची से गलत तरीके से लोगों के नाम काटने और अपात्र लोगों के नाम दर्ज करने के आरोप मुंडखर ग्राम पंचायत पर जांच में सही पाए गया हैं. जिला हमीरपुर के भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर में मनमर्जी से बीपीएल सूची नाम काटने के आरोपों की शिकायत एसडीएम और BDO भोरंज से की गई थी.
शिकायतकर्त्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि पंचायत ने अपनी मर्जी से ही बीपीएल से लोगों के नाम काट दिए हैं और कई साधन संपन्न लोगों को बीपीएल सूची में दाखिल कर दिया हैं. ये मामला भोरंज जनमंच में भी उजागर हुआ था. जनमंच में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मामले पर जल्द जांच के आदेश जारी किए थे.
इसके बाद खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार ने मुंडखर पंचायत में जाकर पंचायत का रिकॉर्ड देखा और लोगों के बयान दर्ज किए. खंड विकास अधिकारी भोरंज मनोज कुमार का कहना है कि मुंडखर पंचायत में ग्रामीणों की शिकायत पर बीपीएल सूची की जांच की गई है. शिकायतकर्त्ताओं व पंचायत प्रतिनिधियों के बयान दर्ज करके एसडीएम भोरंज को प्रेषित कर दिए गए हैं.
वहीं, इस बारे में एसडीएम भोरंज अमित शर्मा ने बताया कि जांच में पाया गया है कि पंचायत का उस दिन कोरम ही पूरा नही हो पाया था और इस तरह की कार्रवाई करने से 15 दिन पहले नोटिस निकालना पड़ता है जो पंचायत ने नहीं निकाला है. इस संबंध में बयान दर्ज कर लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट डीसी हमीरपुर को प्रेषित की जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- नवीनतम अविष्कार नहीं कर पा रहे प्रदेश के प्रशिक्षु इंजीनियर, इन्नोवेटिव आइडिया स्कीम में मिले दो आवेदन