हमीरपुर:कोरोना संकट के बीच पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान भी कोरोना संकट की वजह से बंद है. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को थोड़ी राहत दी है. जिला हमीरपुर में बुक स्टोर शनिवार से खुलेंगे.
हालांकि बुक स्टोर खुलने का समय सुबह 7 से 10 बजे तक ही रहेगा लेकिन जिला प्रशासन के इस निर्णय से विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. जिला प्रशासन हमीरपुर ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला में स्टेशनरी इत्यादि की बिक्री से संबंधित पुस्तकों की दुकानें सुबह तीन घंटे खुली रहेंगी.