हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जमीनी विवाद में दो परिवारों में खूनी संघर्ष, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी

जिला के लाहड़ गांव में जमीनी विवाद के कारण नादौन में दो सगे भाइयों के परिवारों में खूनी संघर्ष हो गया है. इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज नादौन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा है. पुलिस क्रॉस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है.

खूनी संघर्ष में घायल का अस्पताल में चल रहा उपचार.

By

Published : Jun 14, 2019, 5:52 PM IST

हमीरपुर: जिला के पुलिस थाना नादौन के तहत लाहड़ गांव में जमीन विवाद के कारण दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. मारपीट की इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज नादौन अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हो रहा है. दोनों परिवारों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार कल्पना बाला पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव बलोटी लाहड़ ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे उसके पति और अन्य परिजन घर के बरामदे में सो रहे थे. इस दौरान उसके ताया ससुर के बेटे राज कुमार पुत्र बांका राम और उसके परिजनों ने घर के लकड़ी के गेट को तोड़ कर उसे पति और अन्य परिजनों पर हमला कर दिया. इस घटना में उसके पति राकेश कुमार को पीठ पर चाकू से गंभीर चोट आई है, जिन्हें हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. कल्पना का कहा है कि इस हमले में उनके घर आई उसकी मां कौशल्या देवी (60) और उसकी बेटी भी घायल हो गई है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग घूमने आई महिला पर्यटक की मौत, सांस लेने में हुई थी दिक्कत

मामला दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि नादौन थाना के तहत इस तरह का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई है एक पक्ष के तीन लोग अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं. गंभीर रूप से घायल एक परिवार सदस्य को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में रेफर किया गया है मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details