हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना का साइड इफेक्ट: कर्फ्यू के चलते नहीं लग रहे रक्तदान शिविर, अस्पतालों में खून की कमी

कोरोना के चलते न तो रक्तदान शिविरों का आयोजन हो पा रहा है और न ही रक्तदाता अस्पताल पहुंच पा रहे है जिस कारण परेशानी बढ़ती जा रही हैं. अस्पतालों में खून की कमी सामने आ रही है.

Blood donation camp
रक्तदान शिविर

By

Published : Apr 16, 2020, 3:54 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर: कोरोना वायरस के चलते रक्तदान शिविर नहीं लग रहे हैं ऐसे में जिला अस्पतालों में रक्त की कमी देखने को मिल रही है. जरूरत पड़ने पर मरीजों को खून नहीं मिल पा रहा है. पिछले एक महीने से रक्तदाताओं में आ रही कमी के कारण खून का स्टॉक सिमटता जा रहा है.

लॉकडाउन और कर्फ्यू होने के कारण लोग रक्त देने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. जिससे समस्या बढ़ती जा रही है. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में अस्पतालों में रक्त उपलब्ध नहीं होगा. वहीं, अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे युवकों ने लोगों से आह्वान किया कि सभी ब्लड डोनेट करने के लिए आगे आएं.

वहीं, डॉ.राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी आती जा रही है और अगर लोग रक्तदान करने के लिए लोग आगे नहीं आए तो ब्लड बैंक खाली हो जाएगा. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ब्लड देने के लिए अस्पताल में संपर्क करके एक दिन का पास बनाकर कोई भी रक्तदान करने आ सकता है.

वीडियो.

बता दें कि कोरोना के चलते न तो रक्तदान शिविरों का आयोजन हो पा रहा है और न ही रक्तदाता अस्पताल पहुंच पा रहे हैं, जिस कारण परेशानी बढ़ती जा रही है. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान रक्तदान करने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति अस्पताल में संपर्क करने के बाद एक दिन के लिए पास बनाकर रक्तदान कर सकता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल पर पूरी दुनिया की निगाहें, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की एक दिन में बनती हैं 2 लाख से 1 करोड़ टेबलेट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details