हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक, पदाधिकारियों को दिए गए नियुक्ति पत्र - हिमाचल कांग्रेस

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कमेटी की तर्ज पर बैठक आयोजित कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान देने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया.

Block Congress Committee meeting in Hamirpur
हमीरपुर कांग्रेस बैठक

By

Published : Aug 10, 2020, 4:58 PM IST

हमीरपुरः जिला में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस कमेटी का गठन करने के बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की.

बैठक में विशेष रूप से महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायिका अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पटियाल उपस्थित रहे. इस दौरान बैठक में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारियों को आधिकारिक रूप से जिम्मेदारियां और नियुक्ति पत्र दिए गए.

वीडियो रिपोर्ट

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि कमेटी की तर्ज पर बैठक आयोजित कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया था, जिसके चलते यह बैठक आयोजित की गई.

बता दें कि दो चरणों में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा. पहले चरण में सोमवार को उपाध्यक्ष एवं महासचिवों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. वहीं, दूसरे चरण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अन्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे, ताकि बैठक के दौरान अधिक भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details