हमीरपुरः जिला में सोमवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. कांग्रेस कमेटी का गठन करने के बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार ने की.
बैठक में विशेष रूप से महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायिका अनीता वर्मा, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पटियाल उपस्थित रहे. इस दौरान बैठक में नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के पदाधिकारियों को आधिकारिक रूप से जिम्मेदारियां और नियुक्ति पत्र दिए गए.