हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अनुराग ठाकुर पर कांग्रेस नेता की अमर्यादित टिप्पणी पर हमीरपुर में BJYM ने किया प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस नेता सांसद अधीर रंजन चौधरी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी का बयान निंदनीय है.

BJYM protest against congress leader Adhir Ranjan Chaudhary in hamirpur
भारतीय जनता युवा मोर्चा हमीरपुर

By

Published : Sep 19, 2020, 8:26 PM IST

हमीरपुरःभारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने शनिवार की देर शाम हमीरपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस नेता सांसद अधीर रंजन चौधरी का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया.

गौर रहें कि कांग्रेस नेता सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी संसद में की थी. इस मौके पर एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी का बयान निंदनीय है.

वीडियो रिपोर्ट.

अजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता संसद में सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगे और विशेष तौर पर हिमाचल के लोगों से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर संसद में तथ्य सहित अपना पक्ष रख रहे थे, लेकिन कांग्रेस नेता सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए अभद्र टिप्पणी की है. कांग्रेस नेता ने खुद को गांधी परिवार का हितैषी बताते हुए अमर्यादित टिप्पणी की है जो कि असहनीय है.

हमीरपुर के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता की अमर्यादित टिप्पणी को हिमाचल का अपमान करार दिया है. आपको बता दें कि संसद में चर्चा के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार के ऊपर जुबानी हमला बोला, जिसके बाद संसद में खूब हंगामा हुआ और कांग्रेस नेता एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अमर्यादित टिप्पणी कर दी.

ये भी पढ़ेंः गुटकर-पंडोह फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी को हिमाचल ठेकेदार यूनियन का अल्टीमेटम

ABOUT THE AUTHOR

...view details