हमीरपुरःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई हमीरपुर ने नगर परिषद के टाउन हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. भारतीय जनता पार्टी देश और प्रदेश में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में देशभर में इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
टाउन हॉल में आयोजित इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह 10 बजे से कार्यक्रम को शुरू कर दिया गया था. इस दौरान बीजेपी हमीरपुर के अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि लोगों में रक्तदान शिविर को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इसमें हम सब लोगों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए.