भोरंज/हमीरपुर: जिला में भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भोरंज ने शनिवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया. इस कार्यकारिणी का गठन भोरंज विधानसभा क्षेत्र विधायक कमलेश कुमारी व मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा के साथ विचार विमर्श करने के बाद युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने युवा मोर्चा भोरंज की कार्यकारिणी घोषित की.
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा भोरंज के उपाध्यक्ष राजेश कुमार (रिंकू) गांव मनोह उपरला व संजय शर्मा गांव यानवी, डॉ. नीतेश पॉल जाहू, गौरव कुमार गांव केहंरवी, अजय कुमार गांव डकेहडा, महामंत्री शशी शर्मा गांव लगमन्वी मनोज कुमार, बगबाड़ा को बनाया गया.
युवा मोर्चा भोरंज के सचिव अभिषेक शर्मा गांव भरेडी, आकाश शर्मा मोदगिल गांव भरठवान, रवि कुमार गांव महल, शशी कुमार गांव बैलग, जीवन कुमार गांव कठियांवी. मीडिया प्रभारी कम कार्यालय सचिव प्रिंस शर्मा, गांव डुहका.
युवा मोर्चा भोरंज के सह मीडिया प्रभारी राजन गांव बधानी, मनीष कुमार गांव शम्मू . कोषाध्यक्ष हैप्पी चंदेल कोट लांगसा. वहीं, प्रवक्ता गुलशन संधू गांव प्लासी. आई टी संयोजक अखिल कुमार गांव पट्टा कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार, विनीत कुमार, रजत चंदेल बगबाड़ा, संजीव कुमार भ्याड, विशाल सोनी लदरौर, विश्वनाथ लदरीर, सावन डोगरा, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, अच्युत शर्मा भरठवान, अंकुर भ्याड, अजय कुमार, हरीश कुमार, अंकु, दानेश्वर कौशल, अरुण कुमार, सुशील कुमार, रोहित, विनोद, विपन कुमार, रजनीश कुमार, सुनील कुमार लगमन्वी, विनीत ठाकुर, सचिन कुमार, पुनीत कुमार, रमन कुमार मनोह, विनोद कुमार कठियावी, मुकेश, दिनेश ठाकुर ढनवान, राजेश कुमार ससल, अजय कुमार रमेहडा, विनय कुमार, अजय ठाकुर टिककर खत्रियां , संजय धिरड, कमलेश कुमार बेहडवी, पुनीत, अनिल लढवीं को इस कार्यकारिणी में शामिल किया गया.
युवा मंडलाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि नई कार्यकारिणी तुरंत प्रभाव से लागू होगी. साथ ही आगामी चुनावों में व बीजेपी की नीतियों व हिमाचल व केंद्र सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को जनजन तक पहुंचाएगी.
उन्होंने बताया कि युवा जनसंचार का काम करते हैं. साथ ही युवा सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं, जिससे सरकार की ओर से चलाई गई योजनाओं को युवा ही किसान, महिलाओं, बेरोजगारों, मजदूरों इत्यादि तक आसानी से पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:नाले में गिरी बोलेरो पिकअप, एक लापता...एक की बची जान