हमीरपुर:चुनावी साल में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावों के लिए महामंथन शुरू हो (BJP Working Committee meeting)गया. बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को शुरुआती सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने केंद्र सरकार की योजनाओं का वर्णन बैठक में किया. हमीरपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक दूसरे दिन निजी पैलेस में आयोजित की जा रही ,जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं .
BJP Working Committee Meeting: भाजपा नेताओं का मिशन रिपीट के लिए मंथन शुरू, जानें अनुराग ठाकुर ने क्या कहा - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप
हमीरपुर में चुनावी साल में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावों के लिए महामंथन शुरू हो (BJP Working Committee meeting)गया. बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को शुरुआती सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने केंद्र सरकार की योजनाओं का वर्णन बैठक में किया.
देर शाम तक चलेगा बैठकों का दौर :भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है .मिशन रिपीट को लेकर इस बैठक में अहम फैसले लिए गए .इन फैसलों को धरातल पर उतारने का काम भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता करेंगे. जिसको लेकर निजी पैलेस में नीति बनाई जा रही. गौरतलब है कि यह बैठक देर शाम तक चलेगी जिसमें 7 सत्र आयोजित होंगे.
ये भी पढ़ें : Rain Harvesting Program: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 61 स्कूलों में किया रेन हार्वेस्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ