हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP Working Committee Meeting: भाजपा नेताओं का मिशन रिपीट के लिए मंथन शुरू, जानें अनुराग ठाकुर ने क्या कहा

हमीरपुर में चुनावी साल में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावों के लिए महामंथन शुरू हो (BJP Working Committee meeting)गया. बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को शुरुआती सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने केंद्र सरकार की योजनाओं का वर्णन बैठक में किया.

BJP Working Committee Meeting
BJP Working Committee Meeting

By

Published : Jun 7, 2022, 2:12 PM IST

हमीरपुर:चुनावी साल में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावों के लिए महामंथन शुरू हो (BJP Working Committee meeting)गया. बैठक के अंतिम दिन मंगलवार को शुरुआती सत्र में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने केंद्र सरकार की योजनाओं का वर्णन बैठक में किया. हमीरपुर में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक दूसरे दिन निजी पैलेस में आयोजित की जा रही ,जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों सहित संगठन के विभिन्न पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं .

देर शाम तक चलेगा बैठकों का दौर :भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है .मिशन रिपीट को लेकर इस बैठक में अहम फैसले लिए गए .इन फैसलों को धरातल पर उतारने का काम भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता करेंगे. जिसको लेकर निजी पैलेस में नीति बनाई जा रही. गौरतलब है कि यह बैठक देर शाम तक चलेगी जिसमें 7 सत्र आयोजित होंगे.

वीडियो
विधायकों ने अहम हिस्सेदारी निभाई: इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी पार्टी के स्थापना दिवस पर महा जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया था ,जोंकि 17 मई तक चला. जिसमें 7,818 बूथों पर बीजेपी के सांसद, नेता और 2017 में चुनाव लड़े विधायकों ने अहम हिस्सेदारी निभाई. त्रिदेव के घर के ऊपर नेम प्लेट लगाने का कार्य भी किया. इसके बाद प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को अवगत करवाया गया.दुनिया का दूसरा मैन्युफैक्चरर देश बना: कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भाजपा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा कोविड-19 के दौरान देश में बेहतरीन काम किया गया है. लोगों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई गई. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में अब मोबाइल बनना शुरू हो गए. भारत अब दुनिया का दूसरा मैन्युफैक्चरर देश बन गया.

ये भी पढ़ें : Rain Harvesting Program: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 61 स्कूलों में किया रेन हार्वेस्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details