हमीरपुर:रविवार को हमीरपुर के भोटा चौक पर भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का पुतला फूंका गया है. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा व स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर सहित अन्य भाजपा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं से माफी मांगने की उठी मांग
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा प्रकरण के लिए माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि इस तरह का अभद्र व निंदनीय व्यवहार बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बीजेपी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं का कभी सहन नहीं किया जाएगा. जनता समय आने पर इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
ये भी पढ़ें:दून को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, सीएम जयराम ने किए उद्घाटन व शिलान्यास