हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर भाजपा के नगर पार्षद आमने-सामने, एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप - वार्ड एक के पार्षद रमन भटनागर

नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है. वार्ड एक के पार्षद एवं पूर्व प्रधान रमन भटनागर का आरोप है कि उनके कार्यकाल में शुरू किए गए कार्यों को वर्तमान अध्यक्ष डेढ़ साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं कर पाए हैं.

सुजानपुर भाजपा के नगर पार्षद

By

Published : Nov 25, 2019, 1:07 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा समर्थक जनप्रतिनिधियों में आपस में ठन गई है. सत्ता में साझेदारी करने वाले सुजानपुर भाजपा के नगर पार्षद आमने-सामने आ गए हैं.

बता दें कि नगर परिषद सुजानपुर के अध्यक्ष के खिलाफ पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद ने मोर्चा खोल दिया है. वार्ड एक के पार्षद एवं पूर्व प्रधान रमन भटनागर का आरोप है कि उनके कार्यकाल में शुरू किए गए कार्यों को वर्तमान अध्यक्ष डेढ़ साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं कर पाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद के चुनाव के समय भाजपा समर्थक 2 पार्षदों का अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी होने के कारण ढाई-ढाई वर्ष का कार्य करने का फॉर्मूला तय किया गया. वार्ड एक के पार्षद रमन भटनागर के अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद वर्तमान में वार्ड नंबर 6 के पार्षद अशोक मेहरा को अध्यक्ष बनाया गया. रमन भटनागर ने आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड नंबर 2 में वाहन योग्य सड़क का निर्माण किया गया था जिसे डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया है.

रमन भटनागर ने आरोप लगाया है कि अशोक मेहरा अपनी कुर्सी की गरिमा की जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभा रहे हैं. इसके साथ ही वे अपनी जिम्मेदारी से भी भाग रहे हैं. रमन भटनागर ने बताया कि उनके कार्यकाल में अध्यक्ष पद होते हुए उन्होंने पथ प्रकाश के लिए 100 खंभे स्थापित किए थे. हैरानी की बात है कि वर्तमान अध्यक्ष लाइट की व्यवस्था तक नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें:हवाई सेवा के सहारे अब लाहौल की जनता, आज से रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details