कुल्लू: नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू होगी. ऐसे में बीजेपी ने जिला परिषद के नगर निकाय चुनावों के लिए अपने समर्थित उम्मीदवारों को फाइनल कर दिया है. बीजेपी ने कुल्लू और मनाली नगर परिषद से कई नए चेहरे उतारे हैं.
बीजेपी की नप कुल्लू और मनाली से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
बीजेपी ने जिला परिषद के नौ अन्य वार्डों से भी समर्थित उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि जिप के पांच वार्ड से पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इसके अलावा बीजेपी ने नगर परिषद कुल्लू और मनाली, नगर परिषद भुंतर व बंजार से समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जिला परिषद के वशिष्ठ वार्ड से मीना ठाकुर लड़ेंगी चुनाव
जिला परिषद के वशिष्ठ वार्ड से मीना ठाकुर, लरांकेलो से रेशमा ठाकुर, बरशैणी से रेखा गुलेरिया, जेष्ठा से रुकमणि देवी, धाउगी से कला देवी, चायल से रामलाल ठाकुर, बाड़ी से जोगिंद्र शुक्ला, दलाश से योगेश वर्मा, लझेरी से जीवन ठाकुर, कोठी चैहणी से प्रेम भारती, जरड़ भुट्टी से चेतन्या ठाकुर, मौहल से गुलाब चंद, डुघीलग से बिमला देवी और नसोगी से बालमुकुंद राणा को समर्थित प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट कुल्लू नगर परिषद के वार्ड रामशिला से बिंदिया सूद होंगी उम्मीदवार
कुल्लू नगर परिषद के वार्ड रामशिला से बिंदिया सूद, अखाड़ा बाजार से सचिन सूद, ब्यासा से सुनैना, सुल्तानपुर से दानवेंद्र सिंह, सरवरी से अनुज मिश्रा, खोरी रोपा से ऋषभ कालिया, शीशामाटी से तरुण बिमल, ढालपुर से शालिनी राय, लोअर ढालपुर से ठाकुर चंद, कहुधार से उमा जंबाल और गांधीनगर से ऋतु महंत को अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित किया गया.
बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट उम्मीदवारों की सर्वसम्मति से घोषणा: भीमसेन शर्मा
नगर परिषद मनाली के वार्ड एक से कल्पना ठाकुर, दो से चमन कूपर, तीन से राकेश शर्मा, चार से मनोज लारजे, पांच से ललिता, छह से चंद्रा देवी तथा सात से अजय ठाकुर को समर्थित प्रत्याशी बनाया है. जिला बीजेपी अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि सर्वसम्मति के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की है.
बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट बंजार नगर पंचायत के वार्ड एक से राज कुमार लड़ेंगे चुनाव
नगर पंचायत भुंतर के वार्ड एक से करण सेठी, दो से मीना ठाकुर, तीन से दिनेश शर्मा, चार से सुनील, पांच से रोहित सूद, छह से उर्मिला देवी, सात से रविंद्रा डोगरा और बंजार नगर पंचायत के वार्ड एक से राज कुमार, दो से आशा शर्मा, तीन से महिंद्र पाल, चार से रीमा शर्मा, पांच से प्रकाश वशिष्ठ, छह से ऋतु देवी और सात वार्ड से कुलदीप सोनी को प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें:उपलब्धि: मंडी जिला प्रशासन को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड