हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन, उठाई ये मांग

हमीरपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकल कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ और फिल्म अभिनेत्री कंगना के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

BJP workers in support of actress Kangana Ranaut in Hamirpur
हमीरपुर बीजेपी

By

Published : Sep 10, 2020, 2:07 PM IST

हमीरपुरःहिमाचल में बीजेपी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में उतर आई है. वहीं, हमीरपुर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बाजार में निकल कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ और फिल्म अभिनेत्री कंगना के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है.

बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया. साथ ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई स्थित घर व कार्यालय को नुकसान पहुंचाने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर जिला महासचिव भारतीय जनता पार्टी अभयबीर सिंह लवली और हरीश शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना ने ड्रग माफिया और सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए आवाज बुलंद की. उसके घर और कार्यालय को महाराष्ट्र सरकार ने नुकसान पहुंचाने का काम किया है. कंगना ने पुलिस और सरकार की पोल खोली है, जिससे बौखला कर महाराष्ट्र सराकार ने यह काम किया है. उन्होंने कहा कि कंगना के साथ पूरा देश कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और महाराष्ट्र सरकार के इस काम की भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है.

बता दें कि हिमाचल के हमीरपुर ही नहीं बल्कि हर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता फिल्म अभिनेत्री कंगना के समर्थन में उतर आए हैं. लगभग हर जिला से कंगना के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किए हैं. ज्ञापन सौंपने से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमीरपुर में कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details