हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में जेपी नड्डा आज पंच परमेश्वरों से करेंगे संवाद, विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर बीजेपी के आला नेता लगातार बैठक कर आगामी रणनीति तैयार कर रहें हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज हमीरपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा चुनाव लेकर आगामी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

JP Nadda in hamirpur
हमीरपुर में जेपी नड्डा की बैठक.

By

Published : Oct 9, 2022, 9:48 AM IST

हमीरपुर:पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले हमीरपुर जिले में बीजेपी सुप्रामो जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) आज हमीरपुर में पंच परमेश्वरों के सम्मेलन (Panchayat representatives conference in Hamirpur) में शिरकत करेंगे. इस दौरान हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर हमीरपुर में चुनावी समीकरण क्या हैं इस पर चर्चा होगी. इसके साथ ही आगामी रणनीति भी तैयार होगी. आखिर इस जिले में पांचों सीटों पर जीत कैसे हासिल होगी.

विधानसभा चुनाव को लेकर (Himachal Assembly Elections 2022) बीजेपी हमीरपुर जिले में भी खास रणनीति बनाने में जुटी है. जेपी नड्डा (JP Nadda Hamirpur tour) तो दस को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जिला के बड़सर में होंगी. वर्तमान में विधायकों की दृष्टि से कांग्रेस भाजपा से 3-2 से आगे है. खास बात यह भी कि हमीरपुर जिले में भाजपा किसी भी छोटे अथवा बड़े कांग्रेसी नेता को पार्टी से तोड़ नहीं पाई है. तमाम सियासी चर्चाओं के बावजूद हमीरपुर जिले में कांग्रेस को भाजपा कोई सियासी चोट नहीं कर सकी है. ऐसे में भाजपा सुप्रीमो नड्डा के इन दिनों को लेकर अटकलें भी लगातार जारी हैं. आखिर क्या वजह है कि जेपी नड्डा को खुद हमीरपुर का रूख करना पड़ा है?

हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के 1672 लोग बैठक में होंगे शामिल: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर होंगे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा बड़ू पालीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में आज दोपहर संसदीय क्षेत्र के पंच परमेश्वरों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में कुल 1672 अपेक्षित लोग मौजूद रहेंगे. नड्डा संसदीय क्षेत्र से संबंधित जिला परिषद सदस्य, बीडीसी के सदस्यए प्रधान, उप-प्रधान नगर पंचायत के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद नगर परिषद के पार्षद एवं मनोनीत पार्षद प्रदेश के पदाधिकारी जिला के अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला एवं मंडलों के संयोजकों के साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करेंगे.

वहीं, इस सम्मेलन में क्षेत्रीय प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, संसदीय क्षेत्र के सह. प्रभारी सुमित शर्मा और पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नवीन शर्मा भी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक कारणों से सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर तंज, कहा: कांग्रेस के लिए महिला सम्मान सिर्फ सोनिया गांधी तक ही सीमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details