हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MLA नरेंद्र ठाकुर ने नप चुनाव में कार्यकर्ताओं की आमने-सामने आने पर दिया बयान - हिमाचल पंचायती राज चुनाव

पंचायती राज चुनावों में बीजेपी ने जीत का दावा किया है. ये बात जिला में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कही है. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

BJP MLA Narendra Thakur on Municipal Council Election Hamirpur
BJP विधायक नरेंद्र ठाकुर

By

Published : Jan 2, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:39 PM IST

हमीरपुरःपंचायती राज चुनावों में बीजेपी विधायक नरेंद्र ठाकुर ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि जिला परिषद के लिए एकजुट होकर प्रत्याशी मैदान में जीत के लिए प्रयास कर रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं का भी समर्थन मिल रहा है.

जिला में मीडिया से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में एक पद के लिए कई प्रत्याशी एक वार्ड से ही मैदान में है. यहां पर हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के आमने-सामने हो, लेकिन जिला परिषद के प्रत्याशियों की अगर बात करें तो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को ही कार्यकर्ता समर्थन दें रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में मेरिट के आधार पर ही पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

मेरिट के आधार पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों का चयन

उन्होंने दावा किया है कि आने वाले समय में नगर निकाय चुनावों में भी पार्टी को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. पार्टी समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि11 वार्ड वाले नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्ड से एक ही दल के प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

पार्टी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें आसान

बता दें कि बीजेपी के साथ कांग्रेस का भी यही हाल है, हालांकि वार्ड नंबर 4 में बीजेपी नेता अनिल सोनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिससे इस वार्ड में कुछ हद तक पार्टी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें आसान हुई है.

ये भी पढ़ेंःसीएम जयराम ठाकुर 2 जनवरी को आएंगे मंडी, जिला में कोविड-19 की स्थिति की करेंगे समीक्षा

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details