बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर की पंचायत टिप्पर के गांव कुन्नानी में वीरवार को वन महोत्सव के तीसरे चरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी के किसान मोर्चा की ओर से पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया गया. इस दौरान गांव में नए पेड़-पौधे लगाए गए और साथ ही इन पेड़-पौधों की देखभाल करने का प्रण भी लिया गया.
इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली व बीजेपी के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने भी पौधरोपण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही काफी नहीं है, बल्कि पौधों की देखभाल भी जरूरी है. धरती पर केवल पेड़-पौधे ही हैं, जो प्राण दायिनी ऑक्सीजन हमें प्रदान करते हैं.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसकी रक्षा अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें. बलदेव शर्मा ने कहा अनियमित जलवायु आज के दौर में एक वैश्विक समस्या बन चुकी है.