हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुन्नानी में बीजेपी नेताओं ने किया पौधरोपण, पौधों की देखभाल का लिया संकल्प - BJP leaders planted saplings

बड़सर के गांव कुन्नानी में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में नए पेड़-पौधे लगाए गए और साथ ही पेड़-पौधों की देखभाल करने का प्रण भी लिया गया.

BJP leaders planted saplings
BJP leaders planted saplings

By

Published : Aug 6, 2020, 8:44 PM IST

बड़सर/हमीरपुरःउपमंडल बड़सर की पंचायत टिप्पर के गांव कुन्नानी में वीरवार को वन महोत्सव के तीसरे चरण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीजेपी के किसान मोर्चा की ओर से पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया गया. इस दौरान गांव में नए पेड़-पौधे लगाए गए और साथ ही इन पेड़-पौधों की देखभाल करने का प्रण भी लिया गया.

इस मौके पर बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली व बीजेपी के जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने भी पौधरोपण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही काफी नहीं है, बल्कि पौधों की देखभाल भी जरूरी है. धरती पर केवल पेड़-पौधे ही हैं, जो प्राण दायिनी ऑक्सीजन हमें प्रदान करते हैं.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उसकी रक्षा अपने परिवार के सदस्यों की तरह करें. बलदेव शर्मा ने कहा अनियमित जलवायु आज के दौर में एक वैश्विक समस्या बन चुकी है.

खासकर कृषि क्षेत्र और किसान इसकी मार झेल रहे हैं. ऐसे में सभी को वृक्षारोपण कर और जलवायु को संतुलित करने में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट में पॉजिटिव तरीके से लेकर कुछ सीखना चाहिए. प्रकृति को संजोकर रखने की जरूरत है. इस काम को सभी को करना चाहिए.

इस दौरान बैठक में डॉ. राकेश बबली ने कहा कि बीजेपी किसान मोर्चा हिमाचल प्रदेश जयराम सरकार की किसान हितेषी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम कर रही है जिससे आमजनमानस को योजनाओं को फायदा मिल सके

ये भी पढ़ें-शिमला में भारी बारिश और तूफान से किसानों की मक्की की फसल बर्बाद

ये भी पढ़ें-कोरोना की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, बोले- दूसरे राज्यों के मुकाबले हालात बेहतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details