हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी आखिरकार सोमवार को हुई. नवनिर्वाचित पार्षदों के समारोह के बाद बीजेपी समर्थित पार्षदों ने बाजार में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में रैली भी निकाली.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मनोज मिन्हास को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 4 से आजाद प्रत्याशी संदीप भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया. इसके अवाला संदीप भारद्वाज बीजेपी शहरी इकाई के अध्यक्ष भी हैं.
शपथ ग्रहण समारोह
वार्ड नंबर 4 में बीजेपी ने दीप बजाज को समर्थित प्रत्याशी बनाया था, जबकि यहां पर आजाद प्रत्याशी के रूप में बीजेपी नेता संदीप भारद्वाज ने भारी मतों से जीत हासिल की. वहीं, उन्हें उपाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ.