हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नगर परिषद हमीरपुर में लहराया BJP का परचम, मनोज कुमार मिन्हास बने अध्यक्ष - हमीरपुर न्यूज

नगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी आखिरकार सोमवार को हुई. नवनिर्वाचित पार्षदों के समारोह के बाद बीजेपी समर्थित पार्षदों ने बाजार में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में रैली भी निकाली. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मनोज मिन्हास को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 4 से आजाद प्रत्याशी संदीप भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया.

BJP leader Manoj Kumar Minhas became president of Municipal Council Hamirpur
BJP leader Manoj Kumar Minhas became president of Municipal Council Hamirpur

By

Published : Jan 18, 2021, 2:29 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की ताजपोशी आखिरकार सोमवार को हुई. नवनिर्वाचित पार्षदों के समारोह के बाद बीजेपी समर्थित पार्षदों ने बाजार में स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर की अगुवाई में रैली भी निकाली.

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी मनोज मिन्हास को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 4 से आजाद प्रत्याशी संदीप भारद्वाज को उपाध्यक्ष चुना गया. इसके अवाला संदीप भारद्वाज बीजेपी शहरी इकाई के अध्यक्ष भी हैं.

वीडिटो रिपोर्ट.

शपथ ग्रहण समारोह

वार्ड नंबर 4 में बीजेपी ने दीप बजाज को समर्थित प्रत्याशी बनाया था, जबकि यहां पर आजाद प्रत्याशी के रूप में बीजेपी नेता संदीप भारद्वाज ने भारी मतों से जीत हासिल की. वहीं, उन्हें उपाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया है. नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ.

शहर की बेहतरी के लिए करेंगे काम

बीजेपी विधायक का नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नवगठित नगर परिषद के पदाधिकारी और सदस्य शहर की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने सभी शहर के लोगों का आभार जताया है और नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई दी है.

4 आजाद प्रत्याशियों ने बीजेपी दिया समर्थन

आपको बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर में बीजेपी के 5 आजाद उम्मीदवार 4 और दो कांग्रेस के पार्षद इस बार जीत कर आए हैं. 4 आजाद प्रत्याशियों ने बीजेपी को समर्थन दिया है. कुल मिलाकर अब बीजेपी का ही नगर परिषद हमीरपुर में परचम लहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details