हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP नेता का रामलाल ठाकुर पर बड़ा हमला, कहा- समय आ गया है, अपने पापों का करें प्रायश्चित - कांग्रेस

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर पर निशाना साधा है. प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश का जन-जन गवाह है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए टीडी की लकड़ी के लिए लोगों को महरूम कर दिया था.

प्रवीण ठाकुर, बीजेपी नेता

By

Published : May 9, 2019, 6:18 PM IST

Updated : May 9, 2019, 7:05 PM IST

हमीरपुर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. राजनीतिक पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर व्यक्तिगत हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं. अब हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को बीजेपी नेताओं ने आडे़ हाथों लिया है.

प्रवीण ठाकुर, बीजेपी नेता

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि प्रदेश का जन-जन गवाह है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए टीडी की लकड़ी के लिए लोगों को महरूम कर दिया था. उस समय अखबारों के सुर्खियों में लेख छपते थे कि लोगों को श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने के लिए भी लकड़ी नहीं मिल रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी की सरकार कानों में तेल डाल कर बैठी रही.

प्रवीण ठाकुर, बीजेपी नेता
आज के कांग्रेस प्रत्याशी उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार में वन मंत्री थे. इसकी जिम्मेदारी रामलाल ठाकुर को समझ लेनी चाहिए और जो पाप उन्होंने किया है उनका प्रायश्चित कर ही लेना चाहिए. वहीं, राम लाल ठाकुर के प्रेम कुमार धूमल पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा है कि इस तरह की टिप्पणी करना रामलाल ठाकुर जैसे वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता है.

बता दें कि रामलाल ठाकुर ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में धूमल पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा था कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद धूमल सठिया गए हैं और कोमा में चले गए हैं.

Last Updated : May 9, 2019, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details