हमीरपुर: टौणी देवी स्थित हार्डवेयर और किराना के गोदाम पर छापेमारीके बाद व्यापारी दस्तावेजों सहित ऊना स्थित विभाग के सेंट्रल जोन फ्लाइंग के एनफोर्समेंट विंग कार्यालय में शुक्रवार को पेश हुए हैं. मामले में विभाग के अधिकारियों ने दस्तावेजों को नाकाफी करार देते हुए एक बार फिर से तमाम दस्तावेजों के साथ कार्यालय में पेश (BJP leader appeared in office) होने की हिदायत दी है. मामला हाई प्रोफाइल है, ऐसे में अभी तक विभाग की तरफ से इसमें जुर्माना भी तय नहीं किया गया है. तर्क दिया जा रहा है कि तमाम दस्तावेजों की जांच के बाद ही इसमें जुर्माना और आगामी विभागीय कार्रवाई की तरफ अधिकारी कदम उठाएंगे.
बता दें कि यह व्यापारी भाजपा का पदाधिकारी भी है. विभाग की यह छापेमारी गत बुधवार देर रात तक हुई थी. जानकारी के मुताबिक गोदाम में लाए जाने वाले हार्डवेयर के सामान के बिलों में कई तरह की अनियमिताओं की शिकायतें विभाग को मिली थी. शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई. बता दें कि संबंधित व्यापारी का सालाना 50 करोड़ का बिजनेस बताया जा रहा है. ऐसे में इस मामले में विभागीय टीम तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई कर रही है.