हमीरपुर: भाजपा मंडल हमीरपुर की समीक्षा बैठक बलदेव धीमान की अध्यक्षता में हुई. इसमें विधायक नरेंद्र ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान सभी केंद्र अध्यक्ष और प्रभारियों ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
बैठक में प्राथमिक सदस्यता अभियान मंडल हमीरपुर प्रभारी पुरुषोत्तम ठाकुर व अन्य मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने मंडल नेतृत्व को आश्वासन दिया कि लक्ष्य को समयबद्ध पूरा कर लिया जाएगा. मंडल नेतृत्व ने आगामी समीक्षा बैठक तीन अगस्त को बुलाई है.