हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल से की शिष्टाचार भेंट - BJP himachal president Suresh Kashyap

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. ऐसे में शिष्टाचार के तौर पर आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.

Suresh Kashyap met former CM Prem Kumar
Suresh Kashyap met former CM Prem Kumar

By

Published : Aug 6, 2020, 7:13 PM IST

सुजानपुरःबीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने समीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल से मुलाकात की. इस मौके पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने धूमल को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया.

वहीं, पहली बार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने पर धूमल ने भी शॉल व टोपी पहनाकर सुरेश कश्यप का स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि शिष्टाचार के तौर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं.

उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी की अगली गतिविधियां के लिए उनके मार्गदर्शन की हमेशा जरूरत रहेगी. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते बीजेपी के दोनों पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल शिमला में इनकी ताजपोशी कार्यक्रम में शरीक नहीं हुए थे. इसके चलते नव नियुक्त बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप दोनों वरिष्ठ नेताओं से शिष्टाचार भेंट की है.

ये भी पढ़ें-तीन दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर CM जयराम, बोलेः सड़कों से ज्यादा विपक्ष की हालत खराब

ये भी पढ़ें-ओवैसी को शांता कुमार का जवाब, भगवान राम को किसी धर्म विशेष का मानना गलत

ABOUT THE AUTHOR

...view details