हमीरपुरः जिला में पांचों मण्डलों में पार्टी की मजबूती को बढ़ाने की रणनीति पर काम चल रहे है. जिला बीजेपी की ओर से आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने ये बात कही. बैठक का आयोजन हमीरपुर में किया गया. इस बैठक में जिला महामंत्री हरीश व अभयवीर सिंह के अलावा पांचों मण्डलों के अध्यक्ष व जिला की तरफ से नियुक्त किये गए प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी सुमित शर्मा भी उपस्थित रहे.
बैठक में प्रदेश बीजेपी की तरफ से हमीरपुर जिला में नियुक्त किये गए पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को मण्डलों की जिम्मवारी दी गई. हमीरपुर मण्डल की जिम्मेवारी ऊना के विवेक भारद्वाज, भोरंज मण्डल की ऊना के अशोक कुमार, नादौन मण्डल की सतीश धीमान, सुजानपुर की धर्मेंद्र राणा और बड़सर मण्डल की जिम्मेदारी हुक्म सिंह को दी गई.