हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में BJP की विशेष बैठक, पार्टी को मजबूत करने को लेकर बनी रणनीति - हमीरपुर न्यूज

हमीरपुर में पांचों मण्डलों में पार्टी की मजबूती को बढ़ाने की रणनीति बनाई गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने की. बैठक में प्रदेश बीजेपी की तरफ से हमीरपुर जिला में नियुक्त किये गए पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को मण्डलों की जिम्मवारी दी गई.

BJP meeting in hamirpur
हमीरपुर में BJP की बैठक

By

Published : Aug 18, 2020, 2:18 PM IST

हमीरपुरः जिला में पांचों मण्डलों में पार्टी की मजबूती को बढ़ाने की रणनीति पर काम चल रहे है. जिला बीजेपी की ओर से आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने ये बात कही. बैठक का आयोजन हमीरपुर में किया गया. इस बैठक में जिला महामंत्री हरीश व अभयवीर सिंह के अलावा पांचों मण्डलों के अध्यक्ष व जिला की तरफ से नियुक्त किये गए प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक में विशेष रूप से प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी सुमित शर्मा भी उपस्थित रहे.

बैठक में प्रदेश बीजेपी की तरफ से हमीरपुर जिला में नियुक्त किये गए पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को मण्डलों की जिम्मवारी दी गई. हमीरपुर मण्डल की जिम्मेवारी ऊना के विवेक भारद्वाज, भोरंज मण्डल की ऊना के अशोक कुमार, नादौन मण्डल की सतीश धीमान, सुजानपुर की धर्मेंद्र राणा और बड़सर मण्डल की जिम्मेदारी हुक्म सिंह को दी गई.

हमीरपुर बीजेपी बैठक.

बैठक को सम्बोधित करते हुए बलदेव शर्मा ने कहा कि जिला में बीजेपी पार्टी की मजबूती करना ही उनका और उनकी टीम का लक्ष्य है. केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकारों के डबल इंजन से जिले की विकास तीव्र गति से दौड़ रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन भी केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ जनजन तक पहुंचाने को मतदान केंद्र पर प्रत्येक मतदाता से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें :विदेश में पढ़ाई के लिए गरीबी नहीं बनेगी बाधा, प्रदेश सरकार देगी 20 लाख तक का लोन

ये भी पढ़ेंःसोलन में विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, पति और ससुर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details