हमीरपुर: चुनावी साल में हमीरपुर जिले में राजनीतिक (Tridev Sammelan in Hamirpur) गतिविधियां बढ़ गई हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के हमीरपुर दौरे के साथ ही आम आदमी पार्टी की दस्तक से ही जिले में सियासी पारा चढ़ गया है. इतना ही नहीं भाजपा के लिए चुनाव की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले त्रिदेव सम्मेलन के लिए भी अब हमीरपुर जिले को चुना गया है. 20 जून को जिला मुख्यालय के दोसड़का स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन होगा.
इस सिलसिले में भाजपा संगठन की बैठकों का दौर भी जिले में शुरू हो गया है. इस कड़ी में भाजपा मंडल हमीरपुर कार्यसमिति की बैठक सर्व हित सुधार सभा भोटा चौक में सोमवार आयोजित हुई. इस बैठक में विशेष रुप से हमीरपुर भाजपा जिला प्रभारी अजय राणा और स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर मौजूद रहे. बैठक में हमीरपुर जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड में 20 जून को प्रस्तावित त्रिदेव सम्मेलन की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा हुई और इस दौरान व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियां भी तय की गई. भाजपा मंडल हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विक्रमजीत बन्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में त्रिदेव सम्मेलन और 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस की तैयारियों पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को 6 जुलाई को बलिदान दिवस के रूप में बूथ स्तर पर मनाए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई है.
भाजपा मंडल हमीरपुर कार्यसमिति की बैठक चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों सियासत के केंद्र रहे हमीरपुर में सक्रिय:साल 1998 से ही प्रदेश की सियासत का केंद्र रहे हमीरपुर जिले में चुनावी साल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही सक्रिय हो गए हैं. हिमाचल में नवंबर महीने में चुनाव प्रस्तावित हैं ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों राजनीतिक गतिविधियों को यहां पर बढ़ा दिया है. बेशक 2017 के विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अप्रत्याशित हार से हमीरपुर जिला से प्रदेश का नेतृत्व करने का मौका छिन्न गया था लेकिन 2022 के चुनावों से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस ने यहां पर अपना फोकस चुनावी दृष्टि से बढ़ा दिया है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य रूप से त्रिदेव सम्मेलन में होंगे शामिल: 20 जून को जिला मुख्यालय हमीरपुर के दोसड़का स्थित पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होने वाले त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशेष (Union Minister Dharmendra Pradhan) रूप से मौजूद रहेंगे. जिला भाजपा हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के त्रिदेव सम्मेलन में शामिल होने की जानकारी दी है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भी उपस्थिति अहम होगी. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता इस त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. चुनावी साल में यह पहला बड़ा सम्मेलन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है.