हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर मुख्यमंत्री की रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निशाने पर रहे. एक तरफ अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर के समर्थक मुख्यमंत्री के मंच के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे थे तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा जिला अध्यक्ष कह रहे थे कि नारे लगाने से कोई नेता नहीं बनता है. यहां पर बड़सर भाजपा नेताओं में रार खुलकर सामने आई है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा अपनी मांगें मुख्यमंत्री से पूरी करवाने के लिए सीएम के संबोधन के दौरान उनके साथ डाइट पर डटे रहे. बलदेव शर्मा ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मतभेदों की चर्चाओं को भी अफवाह करार दिया. वह मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए भी नजर आए साथ ही उनके करीबियों पर जमकर हमला भी बोला.
2017 में विनोद ठाकुर कांग्रेस में जा मिले थे:वहीं,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी माने जाने वाले विनोद ठाकुर पर इशारों ही इशारों में तंग करते हुए कहा कि जो लोग आज के साथ चलने का दिखावा कर रहे हैं वह साल 2017 में कहां थे. दरअसल विनोद ठाकुर 2017 में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस में जा मिले थे और बाद में फिर भाजपा में लौट आए हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महज 500 वोट के अंतर कितना भारी पड़ता है इसकी कल्पना बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संभवत हुई होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमीरपुर में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में पार्टी को इससे नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि किन लोगों की कमियों से वह चुनाव हारे यह सबको पता है. पार्टी को और बड़सर की जनता का इस हार के कारण काफी नुकसान हुआ. छोटी से भूल का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है.