हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP ने ठाकुर जगदेव चंद के परिवार पर फिर जताया भरोसा, बेटे विधायक नरेंद्र को चौथी दफा टिकट - हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. पार्टी ने हिमाचल में 11 सिटिंग विधायकों का टिकट काटा है, जबकि 2 सिटिंग मंत्रियों के सीट बदले गए हैं. 1 मंत्री की टिकट काटकर बेटे को दिया गया है. इस बार 5 महिलाओं को जगह मिली है. (BJP candidate Narender Thakur from Hamirpur) (Himachal Assembly Elections 2022)

Himachal Assembly Elections 2022
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Oct 19, 2022, 1:46 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव के लिए 62 सीटों पर हिमाचल बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो गई है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने विधायक नरेंद्र ठाकुर पर एक बार फिर से विश्वास जताया है. यहां पर भाजपा ने चौथी दफा नरेंद्र ठाकुर को टिकट दिया है. नरेंद्र ठाकुर को भाजपा 2014 के उपचुनाव में सुजानपुर से भी लड़ा चुकी है. (BJP candidate Narender Thakur from Hamirpur) (Himachal Assembly Elections 2022)

यहां पर उन्होंने कांग्रेसी विधायक राजेंद्र राणा की पत्नी को मात देकर सीट भाजपा की झोली में डाली थी. हमीरपुर सीट से तीसरी दफा उन्हें टिकट दिया गया है. इससे पहले इस सीट पर साल 1993 में पिता ठाकुर जगदेव चंद के निधन पर उन्हें भाजपा ने टिकट थमाया था. जिसे वे हार गए थे, लेकिन 2017 में उन्होंने यहां पर जीत हासिल की. (BJP candidate from Hamirpur assembly constituency) (Hamirpur assembly constituency)

मित्र मंडल के साथ ही कांग्रेस टिकट से भी लड़ चुके है चुनाव-वर्तमान भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर साल 2003 में भाजपा प्रत्याशी रही अपनी भाभी पूर्व विधायक उर्मिल ठाकुर के खिलाफ भी मित्र मंडल के बैनर से चुनाव लड़ चुके हैं. उस दौरान भी नरेंद्र ठाकुर ने यहां पर 10 हजार मत हासिल किए थे. इस चुनाव में भाजपा को सीट से हाथ धोना पड़ा था. (Himachal BJP candidates list) (Himachal Congress candidates list)

कांग्रेस प्रत्याशी अनिता वर्मा को जीत मिली थी. भाजपा से नाराज होकर बाद में नरेंद्र ठाकुर ने 2008 में अनुराग ठाकुर के खिलाफ लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर से उपचुनाव लड़ा. यहां पर नरेंद्र ठाकुर को हार का सामना करना पड़ा था. बाद में फिर भाजपा में लौटे और सुजानपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा की आंख के तारे बने हुए हैं.

धूमल गुट से अलग चलते रहे हैं नरेंद्र-विधायक नरेंद्र ठाकुर धूमल गुट से अलग चलते रहे हैं. इस परिवार का हमीरपुर की राजनीति में 80 के दशक से वर्चस्व रहा है. ऐसे में भाजपा ने एक बार फिर नरेंद्र ठाकुर को प्रत्याशी बनाकर नए चेहरों को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है. बेशक पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चुनावी मैदान में नहीं हैं, लेकिन ठाकुर जगदेव चंद का परिवार एक बार फिर भाजपा के लिए जरूरी बन गया है.

ये भी पढ़ें:कुल देवी और देवता का आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए निकले CM जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details