हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुजानपुर: बीजेपी को बड़ा झटका, बूथ अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल - सुजानपुर बीजेपी न्यूज

शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद से सेवानिवृत हुए देवराज वर्मा मझोग सुल्तानी से बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे, लेकिन अब उन्होंने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा का खुलेआम समर्थन करने का ऐलान किया है.

BJP booth president Devraj Verma Join Congress in sujanpur
सुजानपुर में BJP के बूथ अध्यक्ष हुए कांग्रेस में शामिल

By

Published : Feb 23, 2021, 6:34 PM IST

सुजानपुरःजिला में चले सियासी खेल के शह और मात में लगातार लोगों के पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है. अब ताजा घटनाक्रम में मझोग सुल्तानी के बीजेपी बूथ अध्यक्ष देवराज वर्मा ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस को गले लगा लिया है.

शिक्षा विभाग में लेक्चरर के पद से सेवानिवृत हुए देवराज वर्मा मझोग सुल्तानी से बीजेपी के बूथ अध्यक्ष थे, लेकिन अब उन्होंने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा का खुलेआम समर्थन करने का ऐलान किया है.

बीजेपी में अब कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं

देवराज वर्मा पंचायत मझोग सुल्तानी के प्रधान पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं. जल शक्ति विभाग से सेवानिवृत हुए सतीश ठाकुर ने भी राणा की रहनुमाई में कांग्रेस की विचारधारा पर विश्वास जताया है. बीजेपी के बूथ अध्यक्ष ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले अपने बयान में कहा है कि बीजेपी में अब कर्मठ कार्यकर्ताओं का कोई मान सम्मान नहीं है. सत्ता पाने के लिए कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल

आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल सत्ता पाने के लिए करती है, जबकि सत्ता हासिल होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को 5 सालों के लिए भूल जाती है.

कार्यकर्ताओं को नेताओं की जय जयकार के लिए रखा

शायद यही कारण है कि सुजानपुर बीजेपी में निरंतर कम होते हैं, कार्यकर्ताओं के भरोसे के कारण अब बीजेपी के लोग राजेंद्र राणा के समर्थन का खुलेआम ऐलान करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी फिरका पसंद लोगों की पार्टी बनकर रह गई है. जहां कार्यकर्ताओं को नेताओं की जय जयकार करने व नारे लगाने के लिए रखा जाता है.

बीजेपी कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल

बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में निशांत वर्मा, अंकुश ठाकुर, पंकज ठाकुर, मंजीत ठाकुर व जोगिंदर ठाकुर ने शामिल होने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत

ये भी पढ़ेंः-CID को 3 हजार और फर्जी डिग्रियां बेचे जाने के मिले सबूत, जांच में जुटी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details