हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kotkhai Gudiya Case: प्रतिभा सिंह के बयान पर मंत्री सरवीन चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, तो वहीं बचाव में आए कांग्रेस प्रवक्ता - Sarveen Choudhary Reaction On Pratibha Singh Statement

प्रतिभा सिंह के विवादित बयान पर (Pratibha Singh Statement On Kotkhai Gudiya Case) कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है तो वहीं, बचाव में कुल्लू कांग्रेस के प्रवक्ता इंद्र देव शास्त्री आए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि बयान कुछ और था और भाजपा इसे राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है.

Pratibha Singh Statement On Kotkhai Gudiya Case
प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया

By

Published : Jun 30, 2022, 7:03 PM IST

हमीरपुर/कुल्लू:गुड़िया कांड मामले में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर (Pratibha Singh Statement On Kotkhai Gudiya Case) कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के हाथों को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने सराहनीय कार्य करते (Sarveen Choudhary Reaction On Pratibha Singh Statement) हुए गुड़िया हेल्पलाइन और गुड़िया बोर्ड का गठन किया है. विपक्ष और विपक्ष के नेता क्या बोल रहे हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकार अपना काम कर रही है.

प्रतिभा सिंह के बचाव में आई कांग्रेस:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह के द्वारा बीते दिनों गुड़िया कांड को लेकर एक बयान दिया गया था. जिसका पूरे प्रदेश में हिमाचल भाजपा के द्वारा जमकर विरोध भी किया जा रहा है. तो वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की इसके विरोध में उतर आई है. महिला मोर्चा ने जहां सांसद को माफी मांगने के बारे में कहा है तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बचाव में कांग्रेस भी आगे आई है.

प्रतिभा सिंह के बयान पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया

भाजपा कर रही राजनीति: कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले को लेकर दिया गया बयान कुछ और था और भाजपा इसे राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है. कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इंद्रदेव शास्त्री का कहना है कि सांसद प्रतिभा सिंह व उनका परिवार एक मिलनसार परिवार है और पूरे प्रदेश के आमजन के बीच उनकी गहरी छाप है. प्रतिभा सिंह के द्वारा जो बयान दिया गया है, उनका वह मतलब नहीं था और भाजपा के द्वारा इसे अपने मतलब के लिए प्रयोग में लाया जाया रहा है, जो कि सरासर गलत है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बदनाम करने की कोशिश: इंद्र देव शास्त्री का कहना है कि प्रतिभा सिंह गरीबों के दुख दर्द को समझने वाली हैं और वह हमेशा महिलाओं के सम्मान के लिए आवाज उठाने वाली हैं. भाजपा के बारे में आज पूरे प्रदेश की जनता जानती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बदनाम करने की नीयत से उनके द्वारा इस बयान का गलत मतलब निकाला गया, जबकि पूरे प्रदेश की जनता जानती है कि इस मामले की सच्चाई क्या है और किस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छोटी बच्ची को इंसाफ दिलाया था.

प्रतिभा सिंह का बयान: दरअसल प्रतिभा सिंह ने लाहौल स्पीति दौरे के दौरान कहा था कि भाजपा (Pratibha Singh statement on Kotkhai Gudiya case) ने उस मामले को भुनाने का पूरा प्रयास किया, जबकि इतना बड़ा कोई मामला नहीं था. इतना कुछ हुआ ही नहीं था. इसके साथ ही प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब पुलिस भर्ती भर्ती पेपर प्रदेश में लीक हो गया और उसको दबाने का प्रयास यह सरकार कर रही है.

ये भी पढ़ें:Pratibha Singh controversial statement: कोटखाई के बहुचर्चित गुड़िया कांड को हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बताया छोटी सी वारदात

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details