हमीरपुर/कुल्लू:गुड़िया कांड मामले में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के बयान पर (Pratibha Singh Statement On Kotkhai Gudiya Case) कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के हाथों को सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने सराहनीय कार्य करते (Sarveen Choudhary Reaction On Pratibha Singh Statement) हुए गुड़िया हेल्पलाइन और गुड़िया बोर्ड का गठन किया है. विपक्ष और विपक्ष के नेता क्या बोल रहे हैं, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकार अपना काम कर रही है.
प्रतिभा सिंह के बचाव में आई कांग्रेस:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह के द्वारा बीते दिनों गुड़िया कांड को लेकर एक बयान दिया गया था. जिसका पूरे प्रदेश में हिमाचल भाजपा के द्वारा जमकर विरोध भी किया जा रहा है. तो वहीं, भाजपा महिला मोर्चा की इसके विरोध में उतर आई है. महिला मोर्चा ने जहां सांसद को माफी मांगने के बारे में कहा है तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बचाव में कांग्रेस भी आगे आई है.
भाजपा कर रही राजनीति: कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि मामले को लेकर दिया गया बयान कुछ और था और भाजपा इसे राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है. कुल्लू विधानसभा कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता इंद्रदेव शास्त्री का कहना है कि सांसद प्रतिभा सिंह व उनका परिवार एक मिलनसार परिवार है और पूरे प्रदेश के आमजन के बीच उनकी गहरी छाप है. प्रतिभा सिंह के द्वारा जो बयान दिया गया है, उनका वह मतलब नहीं था और भाजपा के द्वारा इसे अपने मतलब के लिए प्रयोग में लाया जाया रहा है, जो कि सरासर गलत है.