हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक, डीसी ने जारी किए निर्देश - हमीरपुर न्यूज

हमीरपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब जिला प्रशासन ने इससे निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. हमीरपुर जिला में इसकी पुष्टि होने पर पशुपालन विभाग और वन विभाग को मुस्तैदी बरतने के लिए डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

Bird flu in crows hamirpur
हमीरपुर में बर्ड फ्लू

By

Published : Feb 2, 2021, 1:28 PM IST

हमीरपुर:जिला हमीरपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब जिला प्रशासन ने इससे निपटने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. जिला में अब रैपिड सर्विलांस टीमों ने कार्य करना शुरू कर दिया है.

हमीरपुर में बर्ड फ्लू की दस्तक

प्रदेश के जिला कांगड़ा में सबसे पहले बर्ड फ्लू के मामले सामने आए थे. उसके बाद अब हमीरपुर जिला में भी इसकी पुष्टि होने पर पशुपालन विभाग और वन विभाग को मुस्तैदी बरतने के लिए डीसी हमीरपुर ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

हालांकि, पूर्व में भी पशुपालन विभाग और वन विभाग की सर्विलांस टीम इस कार्य के लिए गठित की गई थी लेकिन अब नादौन में मृत पाए गए कौवों में बर्ड फ्लू के पुष्टि होने पर और भी एहतियात के निर्देश जारी किए गए हैं.

डीसी ने जारी किए निर्देश

डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक का कहना है कि रैपिड सर्विलांस जिला में शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिला में जितने भी पोल्ट्री फार्म हैं, उनको भी एहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सर्विलांस टीम इन पोल्ट्री फार्म पर भी विशेष नजर रख रही हैं.

पोल्ट्री फॉर्म पर प्रशासन की रहेगी विशेष नजर

जानकारी के मुताबिक जिला में अभी तक पोल्ट्री फॉर्म में पक्षियों के बीमार होने की कोई भी सूचना विभाग और प्रशासन को नहीं मिली है. हालांकि, जिला के कुछ क्षेत्रों में मरे हुए पक्षी पाए गए थे लेकिन हाल फिलहाल के दिनों में पिछले 2 दिनों में पक्षियों के मृत पाए जाने का कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:वीरभूमि हमीरपुर के दो वीर सपूतों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, ICG ने स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details