हमीरपुर: कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले गृहरक्षकों को मनोबल बढ़ाने के लिए दसवीं वाहिनी होमगार्ड द्वारा बाइक टूअर का आयोजन किया गया. रोहतांग टनल सहित गृहरक्षकों ने चंद्रताल, बिजली महादेव का भ्रमण किया और भगवान भोलेनाथ से कोरोना संकट से जल्द निजात दिलाने की मांग की.
कंपनी कमांडेंट होमागार्ड दसवीं वाहिनी हमीरपुर सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि गृहरक्षकों ने कोरोना कॉल में दिन रात अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं. इनका मोरल बूस्ट करने के लिए भ्रमण प्लान किया गया था. जिस बहुचर्चित टनल का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है, सबसे पहले उस अटल टनल का भ्रमण किया गया. इसके बाद चंद्रताल सहित बिजली महादेव जाकर भगवान भोलेनाथ से सभी की सुख शांति की कामना की गई.