हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दसवीं वाहिनी होमगार्ड की ओर से बाइक टूअर का आयोजन, गृहरक्षकों का बढ़ाया मनोबल - हमीरपुर में गृहरक्षकों का बढ़ाया मनोबल

कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले गृहरक्षकों को मनोबल बढ़ाने के लिए दसवीं वाहिनी होमगार्ड द्वारा बाइक टूअर का आयोजन किया गया. कंपनी कमांडेंट होमागार्ड दसवीं वाहिनी हमीरपुर सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि गृहरक्षकों ने कोरोना कॉल में दिन रात अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं. इनका मोराल बूस्ट करने के लिए भ्रमण प्लान किया गया था.

बाइक टूअर का आयोजन
बाइक टूअर का आयोजन

By

Published : Oct 15, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 11:56 AM IST

हमीरपुर: कोरोना काल में अपनी बेहतर सेवाएं देने वाले गृहरक्षकों को मनोबल बढ़ाने के लिए दसवीं वाहिनी होमगार्ड द्वारा बाइक टूअर का आयोजन किया गया. रोहतांग टनल सहित गृहरक्षकों ने चंद्रताल, बिजली महादेव का भ्रमण किया और भगवान भोलेनाथ से कोरोना संकट से जल्द निजात दिलाने की मांग की.

कंपनी कमांडेंट होमागार्ड दसवीं वाहिनी हमीरपुर सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि गृहरक्षकों ने कोरोना कॉल में दिन रात अपनी बेहतर सेवाएं दी हैं. इनका मोरल बूस्ट करने के लिए भ्रमण प्लान किया गया था. जिस बहुचर्चित टनल का प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है, सबसे पहले उस अटल टनल का भ्रमण किया गया. इसके बाद चंद्रताल सहित बिजली महादेव जाकर भगवान भोलेनाथ से सभी की सुख शांति की कामना की गई.

वीडियो रिपोर्ट

गृहरक्षकों का दल डिडवीं टिक्कर स्थिति साईं मंदिर भी पहुंचा. यहां भगवान से कोरोना संकट को जल्द समाप्त करने की कामना की गई. दोपहिया वाहनों के माध्यम से ही गृहरक्षकों ने यह सारा भ्रमण किया.

सुशील कुमार कौंडल का कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है. जब होमगार्ड सहित अन्य विभाग कोरोना काल में अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं, तो लोगों को भी अपनी दायित्व निभाना चाहिए. सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करते हुए खुद को व अन्य को इस संक्रमण की चपेट में आने से बचाएं. अगर हरेक नागरिक कोरोना को हराना अपना दायित्व समझेगा तो संक्रमण ज्यादा समय नहीं टिक पाएगा.

Last Updated : Oct 15, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details