हमीरपुर :जिला के बड़सर में हाल ही में दिल्ली से अपने घर ग्राम पंचायत बिझड़ी के गांव डुढार आए एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे आरसीएच भोटा भेजा गया है. जिसके बाद प्रशासन भी ऐहतिहात बरत रहा है लोगो को घरों में ही रहने को कहा गया है और जरूरी समान की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वैंडर्स की अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
ग्राम पंचायत बिझड़ी के समस्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और इसके साथ लगती पांच पंचायतों के सात वार्डों को बफर जोन बनाया गया है. मामले की पुष्टि एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने की है.
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने और लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा ग्राम पंचायत बिझड़ी में हर तरह के प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं.
लोगों को अपनी रोजमर्रा की वस्तुओं की कोई कमी व समस्या न हो, इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों को घर पर ही फल, सब्जियां , दूध, ब्रेड और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की उपलब्धतता को सुनिश्चित करने के लिए वैंडर्स की विभिन्न टीमें बनाई गई हैं, जो इन क्षेत्रों में लोगों को उनके घर पर फल, सब्जियां , दूध, ब्रेड इत्यादि को आपूर्ति को सुनिश्चित करेंगे.