हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन और जाहू हवाई अड्डे के निर्माण पर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कही ये बात - जाहू हवाई अड्डा

हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन और जाहू हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिलहाल तो जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर कोई काम और योजना नहीं है. वहीं, अनुराग ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन बन कर रहेगी.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Oct 17, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 3:59 PM IST

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन और जाहू हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन बन कर रहेगी. गसोता महादेव मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह बयान दिया है.

दरअसल जनसभा को संबोधित करने से पहले मीडिया कर्मियों ने रेलवे लाइन खोल के स्टेटस को लेकर सवाल पूछा था, जिसके जवाब में उन्होंने भाषण में भी लंबी चौड़ी तकरीर दी है. जाहू हवाई अड्डे के निर्माण के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो जाहू में हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर कोई काम और योजना नहीं है. साथ लगते बल्ह विधानसभा क्षेत्र में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्र सरकार से बातचीत कर रहे हैं. जाहू-मंडी-बिलासपुर और हमीरपुर तीनों जिलों का केंद्र स्थान है, लेकिन बल्ह विधानसभा क्षेत्र को चुना गया है. इसलिए वह उसका भी स्वागत करते हैं. हवाई अड्डा बनना चाहिए, चाहे हिमाचल में जहां भी बने.

वीडियो

वहीं, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह रेलवे लाइन बनकर ही रहेगी. पिछले 1 साल से इस प्रोजेक्ट में कुछ खास नहीं हो पाया है, लेकिन उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का दावा जरूर किया है. विदित है कि केंद्र सरकार के पिछले बजट में इस रेलवे लाइन के लिए महज 1000 रुपये का बजट रखा गया था. जिसके बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को खूब घेरा था. अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेलवे लाइन के निर्माण के दावे ने हमीरपुर के लोगों की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है. विदित है कि लंबे समय से विपक्ष के नेता खासकर हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले विपक्षी विधायक राजेंद्र राणा उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.

ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के इस बयान के बाद एक बार फिर से हमीरपुर-ऊना रेलवे लाइन का मुद्दा चर्चा में आ गया है. विपक्षी नेताओं के सवालों का जवाब देते हुए जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग उनके किए कार्यों पर पट्टिका लगाने का ही काम करते आ रहे हैं. कटाक्ष करते हुए अनुराग ने कहा कि बड़ा प्रोजेक्ट लाने के लिए ताकत चाहिए होती है और उन्होंने एक बार नहीं कई बार ताकत दिखाई है. पीजीआई अस्पताल, बिलासपुर में एम्स केंद्रीय विश्वविद्यालय और एनआईटी से लेकर ट्रिपल आईटी तक के संस्थान वह हिमाचल में लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: चुनावी पोस्टर में कांग्रेस के आला नेताओं की तस्वीर न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण: बिक्रम सिंह ठाकुर

Last Updated : Oct 17, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details