हमीरपुर: चुनावी साल में प्रदेश कांग्रेस में किए गए बड़े बदलाव में छोटे से जिला हमीरपुर को हाईकमान ने खासा ध्यान दिया है. महज पांच विधानसभा क्षेत्र वाले इस जिले में सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ राजेंद्र राणा को अहम जिम्मा (Big responsibility to Congress leaders in Hamirpur) दिया गया है. सुक्खू, राणा के साथ ही जिले के हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी चुनावी साल में दी गयी है.
पांच विधानसभा क्षेत्र वाले हमीरपुर जिले में कुल मिलाकर पांच नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां कांग्रेस हाईकमान ने चुनावी साल (Himachal assembly elections 2022 ) में दी हैं. नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू को प्रचार कमेटी का अध्यक्ष (Nadaun MLA Sukhwinder Singh Sukhu) और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर हाईकमान ने दोनों की नेताओं का सियासी कद बढ़ाने के साथ ही संतलुन भी साधा है. बड़े स्तर पर किए गए इस बदलाव से कांग्रेस की सियासत की दृष्टि से एक बार फिर जिला हमीरपुर अब पावर सेंटर बन गया है.
सुक्खू और राणा के साथ इन नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारियां: नादौन के विधायक सुक्खू और सुजानपुर के विधायक राणा के साथ ही जिले के अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारियां कांग्रेस हाईकमान ने दी हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) से ताल्लुक रखने वाले प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा बिट्टू को रिसर्च कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है. बड़सर विधायक इंद्रदत लखनपाल और भोरंज से ताल्लुक रखने वाले एआईसीसी के एससी विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश कुमार को प्रदेश कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र से नेताओं को चुनावी साल में पद देकर कांग्रेस हाईकमान ने संतुलन साधने का प्रयास किया है.