हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में भाजपा सरकार से पीछा छुड़ाने का आ गया वक्त, अब कहो जयराम जी की: भूपेश बघेल - hamirpur news hindi

सुजानपुर में जन संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भाजपा सरकार पर खूब जुबानी (Bhupesh Baghel Target BJP) हमले किए. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार के जाने का वक्त आ गया है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा.

Bhupesh Baghel Target BJP
भूपेश बघेल

By

Published : Sep 29, 2022, 10:53 PM IST

हमीरपुर:जयराम सरकार से पीछा छुड़ाने का वक्त आ गया है. अब हाथ जोड़ो और कहो जयराम जी. हमीरपुर जिले के सुजानपुर में जन संकल्प रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने यह बयान दिया है. प्रदेश सरकार पर सियासी हमला बोलने के साथ ही भूपेश बघेल ने (Bhupesh Baghel Target BJP) रैली के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए भाजपा हाईकमान पर तीखे तंज कसे.

सीएम भूपेश बघेल के साथ ही रैली में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर घेरा. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावों पर उठ रहे सवालों और भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया किसे पता चला. भाजपा में दो लोगों की चल रही है लेकिन कांग्रेस में लोकतंत्र है. कांग्रेस पार्टी में बाकायदा मतदान प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष को चुना जा रहा है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम लोगों की आय बढ़ाने के प्रति गंभीर है और जरूरत के बाद हर जगह नीति का निर्धारण करती है. इसीलिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल में महिलाओं को 15 सौ रूपए देने की घोषणा की है. यह भी नीति का हिस्सा है. सीएम बघेल ने आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश के चुनावों में प्रत्याशी खड़े करने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वहीं पर चुनाव लड़ती है जहां कांग्रेस मजबूत हो और कांग्रेस के चुनाव जीतने की संभावना हो जिससे भाजपा को फायदा हो सके.

भारत जोड़ो यात्रा के चुनावी राज्यों में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रैली का अपना रूट है. इस रैली को भारी समर्थन जनता की तरफ से मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा को असफल बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर समर्थन लोगों की तरफ से मिल रहा है, जिसे देखकर भाजपा के नेता बौखला गए हैं.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में राजीव शुक्ला ने समझाया गोबर का फार्मूला, बोले: छत्तीसगढ़ में युवक ने 90 लाख का गोबर बेचा तो महिला अफसर ने कर ली शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details